दिल्ली मजदूरों के मंहगाई भत्ता जारी करने में देरी क्यों कब आयेगा — RTI
Minimum Wages in Delhi April 2024 Kab Aayega: दिल्ली राज्य में न्यूनतम वेतन पर काम करने वाले 50 लाख मजदूरों को मंहगाई भत्ता जारी होने का इन्तजार है। ऐसे में दिल्ली सरकार के लेबर विभाग में आपके मंहगाई भत्ता जारी होने में देरी का कारण बताया है। जिसके बाद आइये जानते हैं कि आपका डीए कब जारी होगा?
Minimum Wages in Delhi April 2024 Kab Aayega
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में 39 फीसदी न्यूनतम वेतन बढ़ाया गया। जिसके बाद से ही दिल्ली सरकार के लेबर विभाग के द्वारा मंहगाई भत्ता जारी करने में देरी किया जाता रहा है। हमें हर बार दिल्ली सरकार के लेबर विभाग को याद दिलाना पड़ता है। मगर इस बार जब बात नहीं बनी तो हमने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल को भी शिकायत दिया है। हालंकि उनके तरफ से लेबर विभाग को नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दिया जा चुका है।
दिल्ली न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता 2024
जिसके बीच ही दिल्ली न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता को लेकर लेबर विभाग में आरटीआई में जानकारी दिया है। जिसके अनुसार हम जानेंगे कि आखिर वह कौन सी वजह है, जिसके कारण दिल्ली सरकार ने 50 लाख मजदूरों के न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता को जारी करने में देरी किया। जिसके बाद यह भी पता चलेगा कि अब आपका मंहगाई भत्ता कब जारी होगा?
दिल्ली न्यूनतम वेतन अप्रैल-2024 (डीए)
दिल्ली सरकार के लेबर विभाग ने संदीप के द्वारा आरटीआई 28 मई 2024 को पूछे सवाल का 31 मई 2024 के सवाल का जवाब दिया है. जिसमें बताया गया है कि — “ Reply:- 1–2 . Delhi Minimum Wages (DA) for April-2024 would be issued after the end of Model Code of Conduct.” हिंदी में मतलब — दिल्ली न्यूनतम वेतन अप्रैल-2024 (डीए) आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद जारी किया जाएगा।
दिल्ली मजदूरों के मंहगाई भत्ता जारी करने में देरी क्यों कब आयेगा — RTI
अब ऐसे में लोकसभा चुनाव के समाप्ति के बाद आचार्य संहिता समाप्त हो चुका है। अब सरकार को नोटिफिकेशन जारी कर देना चाहिए। जबकि दिल्ली के मजदूरों का न्यूनतम वेतन मंहगाई भत्ता आचार्य संहिता के कारण नहीं जारी किया गया। यह कोई ठोस कारण नहीं है, बल्कि सरासर लापरवाही है। जिस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और दोषी लापरवाह अधिकारी पर कार्रवाई करना चाहिए कि नहीं?
यह भी पढ़ें-
Originally published at https://www.workervoice.in on June 10, 2024.