Salary badhane ke liye Application in Hindi | सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र

WorkerVoice.in
3 min readJul 6, 2022

--

अब चाहे आप किसी कंपनी में काम करते हों या किसी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट में। आज की बढ़ती मंहगाई से सभी परेशान हैं। ऐसे में मंहगाई कम करना तो हमारे हाथ में नहीं है बल्कि हम अपने कंपनी/मालिक से अपनी सैलरी बढ़ाने की मांग कर सकते हैं। आइये हम जानते हैं कि Salary Badhane ke liye Application हिंदी में कैसे लिखें?

Salary Badhane ke liye Application in hindi

अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं, ऐसे में आप अपने मैनेजर या मालिक से अपने परिस्थिति का चर्चा करें। यही नहीं बल्कि आप उसने बात करने के साथ ही साथ लिखित आवेदन दें। जो कि कम से कम विभाग में रिकॉर्ड हो। अब हमें कई बार पता नहीं होता कि सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन किसको लिखेंगे और कैसे लिखेंगे। हम आपके लिए सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र का PDF फॉर्मेट (Salary badhane ke liye Application) दे रहे हैं। जिससे आपको आवेदन लिखने में सहायता मिलेगी।

Salary increment Application in hindi

अगर आप किसी प्राइवेट कंपनी, दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा घर आदि में काम करते हैं। ऐसे में आपको राज्य सरकार द्वारा तय न्यूनतम वेतन से कम वेतन का भुगतान नहीं किया जा सकता है। आपके राज्य सरकार के द्वारा साल में दो बार मंहगाई भत्ता का नोटिफिकेशन भी जारी किया जाता है। जिसकी जानकारी हम अपने ब्लॉग के माध्यम से देते रहते हैं।

Salary badhane ke liye Application in Hindi

आप अपनी सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन निम्न प्रकार से लिख सकते हैं -

सेवा में, दिनांक :
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
कंपनी का नाम- …………………
पता-……………………………………

विषय- सैलरी बढ़ाने के लिए आवेदन पत्र

महोदय,
उपरोक्त विषयक संदर्भ में कहना है कि मैं अजय कुमार आपके कंपनी में डेटा ऑपरेटर के पद पर पिछले 6 वर्षों से कार्यरत हूँ। जिसके लिए वर्तमान में मुझे 14000 रुपया मासिक वेतन मिलता है।

सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें — HindiChowk.Com

आप भली- भांति जानते होंगे कि मैंने अपनी मेहनत एवं पूरी ईमानदारी के साथ कंपनी में काम किया है, लेकिन इन 6 सालों में अभी तक मेरे वेतन में कोई वृद्धि नही हुई। अभी हाल ही में मेरी शादी हुई है जिसके कारण मेरे ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ गई है और अतिरिक्त खर्च मुझे वहन करना पड़ रहा है।

अतः आपसे सादर निवेदन है कि मेरे मासिक वेतन में न्यूनतम रुपए तीन हज़ार की वृद्धि पर विचार करने की कृपा करें। इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद,

विश्वास भाजन

हस्ताक्षर -
नाम : (अपना नाम लिखे )
पता : (अपना पता लिखे )

यहां हमने आपको सैलरी बढ़ोतरी के आवेदन के लिए आवेदन का प्रारूप देने की कोशिश की है। जिसके अनुसार आप अपने परिस्तिथि के अनुसार आवेदन तैयार कर सकते हैं। अगर आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में लिखकर जरूर बतायेंगे।

यह भी पढ़ें-

आपके पास वर्कर से सम्बंधित कोई जानकारी, लेख या प्रेरणादायक संघर्ष की कहानी है जो आप हम सभी के साथ share करना चाहते हैं तो हमें Email — [email protected] करें.

Originally published at https://www.workervoice.in on July 6, 2022.

--

--

No responses yet