Sahara India ka Paisa Kaise Claim करें, दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला?
अभी हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सहारा इंडिया/सहारा समूह के बारे में एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है। माननीय दिल्ली हाईकोर्ट 22 मार्च 2022 के आदेश में सहारा समूह के सभी जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद सहारा जमाकर्ताओं में अपने पैसा वापसी को लेकर उम्मीद जगी है। अब आप जरूर जानना चाहेंगे कि इस आदेश का लाभ किसको और कैसे मिलेगा? हम Sahara India ka Paisa Kaise Claim Karen? आज हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आये हैं। हम आपको क्लेम करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट का कॉपी भी देंगे।
Sahara India ka Paisa Kaise Claim Karen?
माननीय दिल्ली हाई कोर्ट ने मल्टी स्टेट कोआपरेटिव सोसाइटीज के केंद्रीय रजिस्ट्रार को निवेशकों के शिकायत आवेदन को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था। जिसमें निवेशकों ने दावा किया था कि उनके मेच्योरिटी पूरा होने के बाद भी पैसा वापस नहीं दिया जा रहा है। जिसके बाद कोर्ट ने सहारा समूह के सोसाईटी को नया निवेशकों से पैसा जमा लेने से रोक लगा दिया था। साथ ही जमाकर्तों को पैसा वापस देने का आदेश जारी किया था। जिसकी अगली सुनवाई 23 मई 2022 निर्धारित की गई थी।
Sahara India Delhi High court order hindi
हालांकि, माननीय दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष 23 मई 2022 को सहारा समूह अपने किसी भी जमाकर्ता का भुगतान प्रूफ पेश करने में विफल रहें। जबकि उनके अधिवक्ता द्वारा Rs.21.75 करोड़ रुपया वापसी का दावा किया गया था।जिसके बाद माननीय कोर्ट ने उनको सेंट्रल रजिस्ट्रार के पास दावा करने वाले जमाकर्तों के भुगतान का प्रमाण पेश करने का एक और मौका दिया है। अपने आदेश में केंद्रीय रजिस्ट्रार को सहारा समूह से संबंधित सोसाईटी के संबंध में प्राप्त सभी दावों को निपटाने का आदेश जारी किया है। अब आपको इसके लिए कोर्ट में पेटिशन लगाने की जरूरत नहीं है।
Sahara India ka Paisa Kaise Claim करें, दिल्ली हाईकोर्ट फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट फैसला की डिटेल जानकारी हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
अब आपका सवाल होगा कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार किन-किन जमाकर्ताओं को लाभ मिलेगा? आपको बता दें कि पुरे देश के सहारा समूह के निवेशक, जिनका पैसा के पास फंसा हुआ है। वो अपने दावा जल्द से जल्द एक सादे कागज पर अपना बांड पेपर का फोटो कॉपी के साथ Central Registrar को भेज सकते हैं।
सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2022 today
यही नहीं बल्कि हम तो कहेंगे कि आपका सहारा इंडिया के द्वारा किसी अन्य सोसाइटी में पैसा कन्वर्ट किया गया है। ऐसे में आप भी अपने दाबा तुरंत Central Registrar को भेजें। अब आप पूछेंगे कि एप्लीकेशन में क्या लिखना है या एप्लीकेशन कैसे लिखें? आपलोगों के लिए हम Sahara India ka Paisa Kaise Claim Karen (एप्लीकेशन का नमूना) दे रहे हैं, जो कि इस प्रकार से है -
सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा 2022
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें — HindiChowk.Com
सेवा में,
माननीय केंद्रीय रजिस्ट्रार (सहकारी समिति)
कमरा नंः 122, (सीआरसीएस का कार्यालय-कमरा नं 26 बी),
कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग कृषि
और किसान कल्याण मंत्रालय, कृषि भवन,
नई दिल्ली, पिन-110 001,
फोनः 011–23381305
विषयः सहारा इंडिया के नाम पर सहारा समूह द्वारा विभिन्न सोसाईटी में पैसा कन्वर्ट कर मैचुरिटी पूरा होने के बाद भी भुगतान नही करने के संबंध में शिकायत।
प्रसंगः माननीय दिल्ली हाईकोर्ट W.P. © №669 of 2021 आदेश दिनांक 22 मार्च 2022 व 23 मई 2022 के आदेश का अनुपालन के संदर्भ में।
महाशय,
उपरोक्त विषयक संदर्भ में कहना है कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट ने दिनांक 22 मार्च 2022 व 23 मई 2022 के आदेश में केंद्रीय रजिस्ट्रार को सहारा समूह से संबंधित सोसाईटी के संबंध में प्राप्त सभी दावों को निपटाने का आदेश जारी किया है। जिसके संदर्भ में कहना है कि-
यह कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिनांक 31.08.2012 के अनुसार सहारा इंडिया को सभी जमाकर्ताओं को पैसा वापस करने का निर्देश दिया था। जबकि सहारा इंडिया ने अपने एजेंट के माध्यम से हम गरीब भोले-भाले लोगों का पैसे धोखा देकर/जबरदस्ती विभिन्न सोसाईटी में कन्वर्ट कर दिया। जिसका पैसा वापस नही किया जा रहा है।
यह कि जिसके लिए हमने पिछले कई महीने/वर्षो से सहारा इंडिया/सहारा ग्रुपस के विभिन्न सोसाईटी से पैसा पाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं मगर हर बार पैसा वापस करने की जगह जबरदस्ती दूसरे स्कीम में जबरदस्ती कन्वर्ट कर दिया जाता है।
यह कि मेरा कुल जमा राशि -…………………………………………………………………रूपया सहारा इंडिया/सहारा समूह के विभिन्न सोसाईटी के पास बकाया है। जो कि इस प्रकार से है जो रिफंड नही किया जा रहा है-
अतः आपसे अनुरोध है कि माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशानुसार मेरा पैसा रिफंड करने का आदेश जारी किया जाए।
जमाकर्ता/शिकायतकर्ता
…………………………………………..
हस्ताक्षर/अंगुठा का निशान
जमाकर्ता का पुरा नाम -
…………………………………………
पता:………………………………….
:………………………………………..
:……………………………………….
मोबाईल नं:………………………
ईमेल-…………………………….
संलग्न- उपरोक्त सभी बान्ड पेपर का फोटो काॅपी, कुल पेज की सं.- ……………
Sahara India ka Payment Kaise Hoga?
अगर आपको एप्लीकेशन लिखने में परेशानी हो रही है तो हम आपको अपने पोस्ट के अंत में एप्लीकेशन का फॉर्म PDF बना कर दें रहे हैं। जिसको सीधा डाउनलोड करें और प्रिंट करवाकर, डिटेल भरकर, सहारा सोसाइटी का बांड का फोटो कॉपी अटैच कर दिए पता पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से भेज दें।
आपको पैसा वापस दिलाने में मदद मिलेगी
आपसे मेरी विनती है कि अपने आसपास के कम-पढ़े लिखे लोगों का दावा भेजने में सहायता करें तभी हमारी मेहनत सफल हो पायेगी। आपको स्पष्ट कर दें कि यह जरुरी नहीं कि सहारा वाले आपके क्लेम के बाद पैसा रिफंड कर दें। हां, मगर इससे यह फायदा होगा कि सेंट्रल रजिस्टार के पास आपका डेटा पहुंच जायेगा। जिससे उनको आपको पैसा वापस दिलाने में मदद मिलेगी।
यही नहीं बल्कि हमारे साथ जुड़ें रहें और अधिक से अधिक सहारा जमाकर्ताओं को जोड़ते रहें। जिससे आपको सहारा इंडिया मामले का हरेक उपडेट मिलता रहेगा। जिससे आपका पैसा वापस पाने की सही जानकारी मिलती रहेगी।
Letter to Central Registrar PDF (Available Soon)
यह भी पढ़ें-
आपके पास वर्कर से सम्बंधित कोई जानकारी, लेख या प्रेरणादायक संघर्ष की कहानी है जो आप हम सभी के साथ share करना चाहते हैं तो हमें Email — [email protected] करें.
Originally published at https://www.workervoice.in on May 27, 2022.