Sahara India ka Paisa ka Claim अब सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के इस पते पर, हमारी मांग पूरी
Sahara India ka Paisa ka Claim — अगर आपका सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सेंट्रल रजिस्ट्रार (कॉपरेटिव सोसाइटी) के पास क्लेम करना है। हमने जिसकी न केवल सही जानकारी दी बल्कि आपके सहूलियत के लिए क्लेम एप्लीकेशन का फॉर्मट बना कर भी दिया। जिसकी सहायता से पिछले महीने तक लाखों लोगों ने अपना क्लेम भेजा। मगर अभी हाल ही में सेंट्रल रजिस्ट्रार ने चुपचाप अपना पता बदल लिया। जिसके बाद हमने शिकायत कर मांग किया और आज हमारी मांग पूरी हो गई?
Sahara India ka Paisa ka Claim
हमने सर्वप्रथम Sahara India फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया। जिसमें न केवल सहारा इंडिया के नाम पर चल रहे फर्जीवाड़े को उजागर किया बल्कि यह भी बताया कि सहारा सेवी विवाद से आपके पैसे का कोई लेना देना नहीं है। हमारी अपील पर पुरे देश में सहारा इंडिया के नाम पर पैसा जमा होना बंद हो गया। पुरे देश में हमारा वीडियो वायरल हुआ और विभिन्न जगहों पर सहारा इंडिया के पैसे वापसी की मांग उठने लगी। जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला दिया। जिसके तहत सहारा इंडिया के पैसे का क्लेम सेंट्रल रजिस्ट्रार को भेजना है। जिसकी जानकारी हम आपको लगातार देते आ रहे हैं।
सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा?
हमसे जो लोग पूछते हैं कि सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा? हम उनको पहले बताते हैं कि सहारा इंडिया बंद है या चालू। जिसके बाद उनको सहारा इंडिया के पैसे के क्लेम की जानकारी देते हैं। जिसकी मदद से देश के करोड़ों जमाकर्ताओं ने सेंट्रल रजिस्ट्रार को क्लेम भेजा है। मगर अचानक से जुलाई के अंतिम सप्ताह में चुपचाप सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस का पता बदल दिया गया। जिसके कारण जमाकर्ताओं का क्लेम वापस आने लगा।
जिसकी शिकायत हमने सर्वप्रथम 29 जुलाई 2022 को की। उनके नए अड्रेस पर आपका क्लेम लिया जाने लगा, मगर तब तक सेंट्रल रजिस्ट्रार ऑफिस द्वारा आधिकारिक नए पता की घोषणा नहीं की जा रही थी। जिसके लिए हम बार-बार प्रयास करते रहें।
Sahara India ka Paisa ka Claim — Central Registrar of Cooperative Societies New Address
हम सेंट्रल रजिस्ट्रार के द्वारा लौटाए कुछ जमाकर्ताओं के क्लेम के लिए ऑफिस जाकर मिले। यही नहीं बल्कि हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार को लिखित शिकायत भी दिया। जिसके साथ माननीय दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इस तरह की गड़बड़ी की जांच की मांग की। जिसका कॉपी माननीय दिल्ली हाईकोर्ट को भी भेजा। यही नहीं बल्कि हमने सेंट्रल रजिस्ट्रार के निजी सचिव से भी बात की। जिसमें उन्होंने सेंट्रल रजिस्ट्रार का नया पता वेबसाइट पर 2 दिन में उपडेट करने का भरोसा दिलाया। जिसके तहत अब सेंट्रल रजिस्ट्रार (कॉपरेटिव सोसाइटी) के आधिकारिक वेवसाइट पर नया पता उपडेट कर दिया गया है, जो कि इस प्रकार से है-
Shri Vijay Kumar,IAS
Additional Secretary & Central Registrar of Cooperative Societies
Ministry of Cooperation,
Floor-I, Atal Akshay Urja Bhawan,
Lodhi Road, CGO Complex,
New Delhi PIN 110 003
(Landmark : Jawaharlal Nehru Statdium)
Sahara India ka Paisa ka Claim अब सेन्ट्रल रजिस्ट्रार के इस पते पर, हमारी मांग पूरी
Sahara India ka Paisa kaise Nikalega?
सर्वश्रेष्ठ हिंदी कहानियां, लेख और प्रेरणादायक विचार के लिए विजिट करें — HindiChowk.Com
अगर आपका भी सहारा इंडिया में पैसा फंसा है तो आप भी सेंट्रल रजिस्ट्रार के उपरोक्त पते पर अपना क्लेम भेज सकते हैं। आपको इसके लिए सादे कागज पर एप्लीकेशन लिखना होगा। अगर आपको एप्लीकेशन लिखना नहीं आता या सोच रहे कि क्या लिखें तो परेशान न हों। हमने अपने पुराने आर्टिकल में न केवल मामले की पूरी जानकारी दी है बल्कि सेंट्रल रजिस्ट्रार के पास क्लेम भेजने के एप्लीकेशन का पीडीएफ फॉर्मट भी दिया है। अगर आपने पहले पुराना एड्रेस पर क्लेम भेज दिया है तो आपको फिर से क्लेम भेजने की जरूरत नहीं है। उम्मीद करूंगा, हमारे इस जानकारी को अधिक से अधिक जमाकर्ताओं तक शेयर करेंगे।
Sahara India Claim Application Format यह भी पढ़ें-
आपके पास वर्कर से सम्बंधित कोई जानकारी, लेख या प्रेरणादायक संघर्ष की कहानी है जो आप हम सभी के साथ share करना चाहते हैं तो हमें Email — [email protected] करें.
Originally published at https://www.workervoice.in on August 30, 2022.