Minimum Wages in Uttarakhand April 2024 मजदूरों का मंहगाई भत्ता
उत्तराखंड राज्य में काम करने वाले प्राइवेट कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आये हैं। सरकार के द्वारा Minimum Wages in Uttarakhand April 2024 रिवाइज कर बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसके बाद आपके न्यूनतम वेतन में वृद्धि हो जाएगी। आइये जानते है कि अब आपको कब से कितना वेतन मिलना चाहिए?
Minimum Wages in Uttarakhand April 2024
आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव, उत्तराखंड शासन, श्रम अनुभाग ने दिनांक 15 मार्च 2024 को रिवाइज कर बढ़ोतरी का नोटिफिकेशन जारी किया है। उत्तराखंड न्यूनतम वेतन सलाहकार समिति के परामर्श के बाद उत्तराखडं राज्य के वाणिज्यिक अधिष्ठानों और उत्तराखंड के दुकानों में नियोजन में नियोजित कर्मचारियों के लिए मजदूरी की न्यूनतम दरों को पुनरीक्षित का आदेश जारी किया गया है। जिसके बाद 1 अप्रैल 2024 से कामगारों का न्यूनतम वेतन इस प्रकार से होगा-
उत्तराखंड न्यूनतम मजदूरी अप्रैल 2024
उत्तराखंड की न्यूनतम मजदूरी कितनी है?
अगर आप दैनिक मजदूरी के अनुसार काम करते है तो उपरोक्त उत्तराखंड की न्यूनतम मजदूरी मासिक दर में 26 से भाग देकर 1 दिन की मजदूरी कैलकुलेट कर सकते हैं। अगर आप इसके बारे में डिटेल में पढ़ना चाहते हैं तो पोस्ट के अंत में आपको नोटिफिकेशन का कॉपी मिल जायेगा।
मालिक न्यूनतम वेतन नहीं दे तो क्या करें?
अगर आपको 1 अप्रैल 2024 से उपरोक्त दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है। उसके बाद सबसे पहले आप अपने मालिक या कंपनी प्रबंधकों से बात करेंगे और लिखित मांग सौपेंगे। जिसके 15 दिन में कोई कार्रवाई न हो तो अपने एरिया के लेबर कमिश्नर ऑफिस में लिखित शिकायत कर सकते हैं। जहाँ आप दस गुने हर्जाने की मांग कर सकते हैं।
Notification PDF यह भी पढ़ें-
Originally published at https://www.workervoice.in on April 20, 2024.